Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

यूपी में ट्रक से 2.5 करोड़ का गांजा किया गया जब्त, 5 आरोपी हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध ड्रग तस्करी गिरोह के 5 तस्करों को अंतरराज्यीय स्तर पर गिरफ्तार किया है. एसटीएफ द्वारा जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 22 June 2021

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध ड्रग तस्करी गिरोह के 5 तस्करों को अंतरराज्यीय स्तर पर गिरफ्तार किया है. एसटीएफ द्वारा जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. यूपी एसटीएफ ने मोहसिन, वसीम, अकील, मुकीम और नसीम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी मुरादाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है. इन सभी आरोपियों को बनारस से गिरफ्तार किया गया है.

यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से नशीली दवाओं की तस्करी की लगातार खबरें आ रही थीं, जिसके बाद डिप्टी एसपी डॉ. राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. एसटीएफ की टीम को जानकारी मिली कि आंध्र प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी मात्रा में दवाओं की आपूर्ति की जा रही है.

एसटीएफ की टीम को खुफिया जानकारी मिली कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से अवैध नशीला पदार्थ ट्रक नंबर यूपी 21 सीएन-5495 में बने गड्ढे में छिपाकर लाया जा रहा है, जिसकी आपूर्ति यूपी में कहीं होनी है, उस ट्रक को आगे-पीछे किया जाए. स्कॉर्पियो नंबर DL 04C NB 2731 भी चल रहा है, जिसमें बैठे लोग एक ही गिरोह के हैं, वे रास्ते में सतर्क रहने के लिए चलते हैं.

इस सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों के साथ थाना मिर्जामुराद इलाके में पहुंचकर उक्त ट्रक व स्कॉर्पियो का इंतजार किया, कुछ देर तक एक स्कॉर्पियो नंबर डीएल 04सी एनबी 2731 आती दिखाई दी, जो रुक गई. तब तक ट्रक नं. यूपी 21- सीएन-5495 ने भी उनका पीछा किया. जब इस ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें बने गड्ढों के बीच गांजा छिपाकर रखा गया, उसके बाद स्कॉर्पियो की भी तलाशी ली गई और गांजा भी उसमें छिपा कर रखा गया. इसके बाद ट्रक में बैठे लोगों और स्कॉर्पियो को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को अवैध ड्रग्स के साथ जब्त कर लिया गया.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.