बाहर के खाने का शौकीन हर कोई होता है लेकिन एक प्याज पर तांडव तो आपने पहली बार ही सुना होगा. आए दिन सोशल मीडिया पर लड़कियों के द्वाराकैप ड्राइवर और वह डिलीट डिलीवरी ब्वॉय के मारपीट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था लेकिन हाल में ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की साइकिल वाले भैया से कचौड़ी खरीदती है और कचौड़ी वाले भैया उसे प्याज नहीं देते क्योंकि प्याज खत्म हो जाती है.
Wo stree hai kuch bhi kar sakti hai pic.twitter.com/IyLB45sZzk
— Sarcastic Caravan ™ (@Saffron_Smoke) November 7, 2021
प्याज ख़त्म होने की वजह से कचौड़ी वाले भैया उस लड़की को प्याज नहीं दे पाते, इतने में लड़की गुस्से में आकर कचोरी वाले को थप्पड़ मारती है जो वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है. लड़की ने इतना ही नहीं किया उसने कचौड़ी वाले भैया साइकल भी पलट दी. लड़की को प्यास ना देने पर इतना गुस्सा आ जाता है और यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.