Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सरकार ने एक बार फिर लगाई डिजिटल स्ट्राइक, ब्लॉक हो गया ओटीटी प्लेटफॉर्म

भारत सरकार की तरफ से 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ऐसे ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है, जहां पर अश्लील और एडल्ट वीडियो बनाया और पब्लिश किया जाता था।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 14 March 2024

भारत सरकार की तरफ से 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ऐसे ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है, जहां पर अश्लील और एडल्ट वीडियो बनाया और पब्लिश किया जाता था। बता दें कि, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियम का उल्लंघन करने के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट, 10 एप्लीकेशंस और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, भारत सरकार की इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने गूगल प्ले और एप्पल एप स्टोर को भी अपने-अपने प्लेटफार्म से हटाने का आदेश दे दिया है।


मंत्री अनुराग ठाकुर की चेतावनी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले में चेतावनी दी थी और यह कहा था कि, जो क्रिएटिव मीडिया के रूप में वल्गर और न्यूड कंटेंट को ओटीटी प्लेटफार्म पर अपलोड करते है। ऐसे कंटेंट भारतीय आईटी अधिनियम 2000 का उल्लंघन करती हैं, जिसमें कई धाराएं हैं जो मीडिया और मनोरंजन उद्योग में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करती है।

सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बंद

सरकार ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी सख्ती दिखाई है जिनसे एडल्ट कंटेंट पब्लिश किया जाता था। इसके अलावा 18 OTT ऐप्स को हटाया गया है उनमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, TriFlicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और PrimePlay शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर से ये ऐप्स एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स किए गए थे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक और यूट्यूब पर भद्दे कंटेंट वाली फिल्में प्रसारित की जा रही थी, जिसे ब्लॉक कर दिया गया है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.