Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

UP में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए 5E फॉर्मूला अपनाएगी सरकार

यूपी के सीएम योगी ने अपने संबोधन में ये भी कहा, 'खराब सड़क इंजीनियरिंग के अलावा, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करना और शराब पीकर गाड़ी चलाना प्रमुख कारण हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 04 January 2023

उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने यूपी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अपने अधिकारियों से शिक्षा, प्रवर्तन , इंजीनियरिंग,  इमरजेंसी देखभाल  और पर्यावरण के '5E' फॉर्मूले का पालन करने को कहा है.

सीएम योगी ने जताई चिंता

सीएम योगी ने इस दौरान इस तथ्य को भी चिंताजनक करार देते हुए कहा कि जहां कोविड की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले तीन सालों में 23600 लोगों की जान गई. वहीं पिछली साल 2022 में यूपी में होने वाले सड़क हादसों में 21200 लोगों ने जान गंवाई है. 

'5ई' फॉर्मूले की मांग

यूपी के सीएम योगी ने अपने संबोधन में ये भी कहा, 'खराब सड़क इंजीनियरिंग के अलावा, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करना और शराब पीकर गाड़ी चलाना प्रमुख कारण हैं.

 सामुदायिक प्रयास की जरूरत 

इसी सबको देखते हुए राज्य सरकार 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा पर एक महीने का अभियान चलाएगी. योगी ने कहा कि, सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ एक विभाग तक सीमित नहीं है और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामुदायिक प्रयास की जरूरत है.

बड़े शहरों में ज्यादा हादसे

ज्यादातर मामले प्रयागराज, अलीगढ़,  कानपुर, आगरा, बुलंदशहर और मथुरा जैसे बड़े शहरों में होते हैं. उन्होंने कहा कि, इन शहरों से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर ध्यान देने के प्रयास किए जाने चाहिए. इसी के साथ ओवरलोडिंग रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाए.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.