रेप केस में सजा काट रहा Gurmeet Ram Rahim कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम मेदांता में चल रहा इलाज

रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल मेदांता के कोरोना वार्ड में रखा गया है.

  • 2003
  • 0

रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल मेदांता के कोरोना वार्ड में रखा गया है. उन्हें रविवार दोपहर 12 बजे मिनट सुनारिया जेल से मेदांता लाया गया. राम रहीम ने बीते दिनों खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था. इसके बाद उन्हें पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया। पीजीआई के डॉक्टरों से सलाह मशविरा करने के बाद ही राम रहीम को आज मेदांता लाया गया, जहां जांच के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़े:भारत में मिला Coronavirus का एक और खतरनाक वेरिएंट, 7 दिन में कर देता है वजन कम

{{img_contest_box_1}}

दरअसल 3 जून को खबर आई थी कि रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया. राम रहीम को पेट दर्द की शिकायत थी। गुरुवार सुबह करीब सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम को जेल से पीजीआई लाया गया. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेंडेटा अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले 12 मई को भी राम रहीम को ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते रोहतक पीजीआई लाया गया था लेकिन उन्होंने कोविड टेस्ट कराने से इनकार कर दिया. पीजीआई में राम रहीम का सीटी स्कैन किया गया। पेट और दिल की जांच की गई.

ये भी पढ़े:Ration Yojana: केंद्र सरकार पर भड़के सीएम केजरीवाल

राम रहीम 25 अगस्त 2017 से जेल में है। पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वियों से रेप के मामले में राम रहीम को दोषी ठहराया था. 16 साल पुराने इस मामले में गुरमीत राम रहीम के साथ तीन अन्य दोषियों कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह और कृष्ण लाल को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT