Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हरियाणा: फरीदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े 2600 बेड वाले मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्धाटन किया है। जानिए क्या है इसकी खासियत।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 24 August 2022

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त पंजाब-हरियाणा के दौर पर इस वक्त चल रहे हैं। आज उन्होंने भारत के प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े 2600 बेड वाले मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्धाटन किया है। ये हॉस्पिटल 6 हजार करोड़ की लगात से बना है। हॉस्पिटल 133 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है। अस्पताल में ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, गैस्ट्रो-साइंसेस, रीनल साइंस, न्यूरोसाइंसेस, हड्डी रोग और स्ट्रोक, ट्रांसप्लांट और मां व बच्चे जैसे डिपॉर्टमेंट को बनाया गया है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में अपनी बात रखते हुए कहा', कुछ दिन पहले ही देश ने एक नयी ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुये हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है. हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है।


इन सबके बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा यह 2600 बेड वाला अस्पताल है। इसमें 500 बेड आईसीयू में होंगे। मुझे लगता है कि यह भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है। पहले हरियाणा में केवल सात मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब 13 मेडिकल कॉलेज हैं. इसके बाद प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा। 


हॉस्पिटल के उद्घाटन के वक्त इस खास मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, अम्मा के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी सहित कईहरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, अम्मा के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी सहित कई अहम लोग शामिल थे।




Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.