Story Content
ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की मौत से दुखी होकर अंतिम संस्कार के दौरान उसकी जलती चिता पर छलांग लगा दी और जलने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच काफी लगाव था. पत्नी की मृत्यु के बाद वह बहुत दुखी था इसलिए यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़े:काबुल एयरपोर्ट पर भूख से तड़प रहे लोग, ₹3000 में मिल रहा एक बोतल पानी
ओडिशा मामला
यह मामला ओडिशा के कालाहांडी जिले के गोलामुंडा प्रखंड का है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक यहां के गांव में रहने वाले 60 वर्षीय रायबारी की मौत हो गई थी. उनके पति सबर को उनकी मृत्यु से गहरा दुख हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी मौत के बाद वह अंतिम संस्कार के लिए गांव से दूर एक जलाशय में गए थे. यहां चिता तैयार की गई और उस पर रायबारी का शव रखा गया. आग लगाने के बाद उसके बच्चे और परिजन नहाने चले गए वहीं पति दु:ख में चिता के पास ही रहा और अचानक उसमें कूद गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.
ये भी पढ़े:सरकारी बैंक के कर्मचारी के निधन पर परिवार को मिलेगी 30 फीसदी ज्यादा पेंशन- केंद्रीय वित्त मंत्री
सबर ग्राम पंचायत समिति के सदस्य थे
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सबर ग्राम पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे. उन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है. बताया जा रहा है कि वह काफी इमोशनल थे इसलिए यह कदम उठाया गया है. इस क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक दामू परजा द्वारा जारी बयान के अनुसार ऐसा लगता है कि शख्स ने बेहद दुखी होने के कारण यह कदम उठाया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.