कोरोनाकाल में अगर कैंसिल हुई शादी, तो मिलेंगे 10 लाख रुपए

लोगों को अब डर सताने लगा है कि जो उनलोगों ने शादी-विवाह को लेकर बुकिंग कर रखी है उसकी वजह से उनहें कोई परेशानी ना झेलनी पड़ जाए.

  • 2334
  • 0

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा पूरे देश में बढ़ना शुरु हो गया है. ऐसे में सभी राज्य की सरकार  अपने-अपने राज्य में सख्ती भी बढ़ा रही है. देश में लॉकडाउन की स्थिति फिर से बनती जा रही है. इस सख्ती में शादियों, विवाह कार्यक्रमों रद्द होने का आशंका बढ़ गई है. लोगों को अब डर सताने लगा है कि जो उनलोगों ने शादी-विवाह को लेकर बुकिंग कर रखी है उसकी वजह से उनहें कोई परेशानी ना झेलनी पड़ जाए.

ये भी पढ़ें:- Ashes 2021-22: ट्रेविस हेड निकले कोरोना पॉजिटिव

देश की राजधानी दिल्ली में तो येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं शादी समेत अन्य फंक्शन में मेहमानों की संख्या घटाकर 20 कर दी गई है. जिन लोगों ने इसके लिए मैरिज हॉल, फूड, फंक्शन की बुकिंग कर ली है उन्हें अपने आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है. हालांकि अब आपके पास वेडिंग इंश्योरेंस का विकल्प है, जिसकी मदद से 10 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकता है और आपके नुकसान की भरपाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- कन्नौज में एक साथ दो जगह रेड, सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी

कई इंश्योरेंस कंपनियां अब आपको शादी का भी इंश्‍योरेंस दे रही है. इस इंश्योरेंस को लेकर आप शादी कैंसिल होने से लेकर आपके जेवर चोरी होने तक या फिर शादी के अचानक बाद एक्‍सीडेंट होने पर आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी उपलब्ध करवाती है. यानी अगर आपने वेडिंग इंश्योरेंस लिया है तो आपको शादी कैंसिल होने पर नुकसान नहीं होगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT