आप भी हैं मोमोज शौकीन, तो रहिए सावधान, मोमोज ने लेली एक व्यक्ति की जान

मामले की गम्भीरता को देखते हुए AIIMS ने मोमोज खाने वालों को एक खास नसीहत दी है। AIIMS के एक्सपर्ट्स ने कहा है कि मोमोज खाते समय खूब चबाएं और सावधानी से निगलें।

  • 623
  • 0

वर्तमान समय में खाने के नाम पर लोगों के पास की इतनी चीजें हैं । जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है। वहीं अगर हम खाने पीने के मामले में भारत की बात करें तो यह एक ऐसी जगह है। जहां आपको दुनिया भर की लगभग हर डिश मिल जाएगी। फिर चाहे वह किसी देश का पारंपरिक भोजन हो या फ़ास्ट फ़ूड । 

आज के दौर में फास्ट फूड का लोगों को इस कदर शौक हो गया है कि बिना उसकी हानियों को जाने, न केवल लगातार उसका सेवन करते हैं बल्कि उसी पर डिपेंड भी हो जाते हैं। मोमोज उनमें से ही एक जंक फूड है । जिसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। भारत में भी लोग मोमोज और उसकी तीखी लाल चटनी पसंद भी खूब करते हैं। लेकिन ताज़ा मामला इसी मोमोज के साइड इफेक्ट्स का सामने आया है । जब एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मोमोज़ खाने से अचानक तबियत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई। 

AIIMS ने लोगों को किया सतर्क 

मामले की गम्भीरता को देखते हुए AIIMS ने मोमोज खाने वालों को एक खास नसीहत दी है। AIIMS के एक्सपर्ट्स ने कहा है कि मोमोज खाते समय खूब चबाएं और सावधानी से निगलें। उनका कहना है कि जल्दबाजी में बिना चबाए निगलने पर इस तरह की चीजें स्लिप होकर हमारे विंडपाइप में फंस की सकती है। जिसके कारण व्यक्ति का श्वसन तंत्र ब्लॉक हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। 

फॉरेसिंक रिपोर्ट में पूरा मामला आया सामने

वहीं एम्स की फॉरेसिंक रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले व्यक्ति ने शराब पिया हुआ था और किसी दुकान पर मोमोज खा रहा था। उसी दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ गयी और वह जमीन पर गिर पड़ा। 

इस कारण हुई व्यक्ति की मौत 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मोमोज उस व्यक्ति के विंडपाइप में फंस गया था। जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गयी। खाने के दौरान हुई इस तरह की समस्या को न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट कहा जाता है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT