Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ISRO SSLV Launch: श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से इसरो का नया रॉकेट SSLV-D1लॉन्च, देखें वीडियो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को देश के नए रॉकेट को सुबह 9:18 बजे लॉन्च किया. प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड 1 से सफलतापूर्वक किया गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 07 August 2022

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को देश के नए रॉकेट को सुबह 9:18 बजे लॉन्च किया. प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड 1 से सफलतापूर्वक किया गया. EOAS 02 (EOS02) और आज़ादी SAT (AzadiSat) उपग्रहों को लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSV) में ले जाया जा रहा है.


EOS02 एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है. जो 10 महीने तक अंतरिक्ष में काम करेगा। इसका वजन 142 किलो है. इसमें एक मिड और लॉन्ग वेवलें.थ इंफ्रारेड कैमरा है। जिसका रिजॉल्यूशन 6 मीटर है. यानी यह रात में भी मॉनिटर कर सकता है. इसके अलावा SpaceKidz India नाम की अंतरिक्ष एजेंसी के छात्र उपग्रह आजादसैट को लॉन्च किया गया. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.