अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की साजिश नाकाम, BSF ने मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से कहा गया है कि सोमवार की रात जवानों को भारतीय क्षेत्र पंजाब के अमृतसर (ग्रामीण) के चाहरपुरा के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया.

  • 485
  • 0

भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी  ड्रोनों की घुसपैठ रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार की रात्रि में सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को फिर मार गिराया. इस मामले में BSF का पूरा बयान आया है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से कहा गया है कि सोमवार की रात जवानों को भारतीय क्षेत्र पंजाब के अमृतसर (ग्रामीण) के चाहरपुरा के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया.

इससे पहले भी दिखा था ड्रोन

बता दें की पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की ये कोई पहली घटना नहीं है. बल्कि इससे पहले भी इस तरह कि कई घटनाएं हो चुकीं हैं.  मालूम हो की  इससे पहले 26 नवंबर को देर रात पाकिस्तानी की ओर से पंजाब के तरन तारन के गांव अमर कोट में ड्रोन आता देखा गया था. ड्रोन को देखते ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इस पर फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया था.   

ये भी पढ़ें-  भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलने के लिए देना होगा इंटरव्यू

15 नवंबर को भी दिखा पाक ड्रोन

वहीं 15 नवंबर को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन देखा गया था. पंजाब के पठानकोट में बामियाल सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को सीमा के पास मंडराते हुए देखा था. बीएसएफ के जवानों की फायरिंग के बाद उसे पाकिस्तान की ओर वापस भागना पड़ा था. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT