Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

JEE एडवांस: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में मृदुल अग्रवाल ने मारी बाजी

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस 2021 के नतीजे jeeadv.ac.in पर घोषित कर दिए गए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 15 October 2021

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस 2021 के नतीजे jeeadv.ac.in पर घोषित कर दिए गए हैं. मृदुल अग्रवाल ने अब तक के सबसे ज्यादा अंक हासिल कर आईआईटी एंट्रेंस में टॉप किया है. काव्या चोपड़ा फीमेल्स में टॉपर हैं.

यह भी पढ़ें:   'गदर 2' से सनी देओल की वापसी, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

पिछले साल, चिराग फालोर ने जेईई एडवांस में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल किया था. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए. इस वर्ष दो महिला उम्मीदवार भी शीर्ष रैंक की दौड़ में हैं. जेईई (एडवांस्ड) 2021 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 141699 उम्मीदवार शामिल हुए. कुल 41862 उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस्ड) 2021 क्वालिफाई किया है. कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6452 महिलाएं हैं.


यह भी पढ़ें:   बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले को लेकर शेख हसीना ने दी चेतावनी, बोली उपद्रवियों को बख्शा नहीं जयेगा

मृदुल अग्रवाल जेईई एडवांस 2021 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में टॉप पर हैं. उन्होंने 360 में से 348 अंक प्राप्त किए. दिल्ली की काव्या चोपड़ा ने 98 रैंक के साथ महिलाओं में टॉप किया. उन्होंने 360 में से 286 अंक प्राप्त किए. पिछले साल, चिराग फालोर ने जेईई एडवांस में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल किया था. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.