Story Content
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की मुसीबत कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, आरजेडी सांसद और उनकी बेटी सीमा भारती के मामले की आज कोर्ट में सुनवाई होगी। जमीन के बदले नौकरी के मामले में बुधवार को फिर नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। कोर्ट की तरफ से इससे पहले तीनों की रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में याचिका पर 15 मार्च को मंजूरी देते हुए आरोपियों को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी।
इसके अलावा 6 मार्च के दिन सीबीआई की टीम ने लालू के पटना अवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी, जिसके बाद ईडी ने 10 मार्च को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की थी। ईडी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में 24 ठिकानों पर छापा मारा था। इस मामले में खुद ईडी की तरफ से ट्वीट करते हुए ये बताया गया था कि छापेमारी में 1 करोड़ रुपये की नकदी, डेढ़ किलो से ज्यादा के सोने के गहने, 540 ग्राम सोना, अमेरिकी डॉलर समेत कई चीजें बरामद हुई।
किन लोगों ने दिया था इस घोटले को अंजाम
सामने आई जानकारी के मुताबिक लाल यादव ने पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था, जिसके चलते ये केस दर्ज किया गया।




Comments
Add a Comment:
No comments available.