Lucknow: फेसबुक पर हुआ प्यार फिर उतारा मौत के घाट

यूपी की राजधानी लखनऊ में पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है. वहीं पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

  • 1761
  • 0

यूपी की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शव महिला कांस्टेबल रुचि सिंह का है. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. महिला कांस्टेबल की फेसबुक के जरिए नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव से दोस्ती थी. पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

ये भी पढ़े: PM Svanidhi Scheme: बिना गारंटी मिलेगा ये लोन, जाने किसे होगा फायदा

जानकारी के मुताबिक, महिला आरक्षक 13 फरवरी से ड्यूटी पर नहीं पहुंची थी, जिसके बाद महिला के साथियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन रुचि सिंह का फोन लगातार स्विच ऑफ हो रहा था. इसके बाद साथियों ने मामला दर्ज कराया. बता दें कि महिला आरक्षक का शव काली माता क्षेत्र के नाले में मिला, लखनऊ के पीजीआई थाने की पुलिस ने सुशांत गोल्फ थाने को सूचना दी, जिसके बाद आरक्षक रुचि सिंह के साथ काम करने वाले साथी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. इसके साथ ही पुलिस ने बिजनौर में महिला आरक्षक के परिजनों को भी सूचना दी.

ये भी पढ़े: Coronavirus Cases Today: देश में आए कोरोना के 13 हजार नए केस, जानिए बीते 24 घंटे में कितने लोगों ने गंवाई जान

प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या

पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है, महिला आरक्षक रुचि सिंह की शादी हो चुकी थी, उसकी शादी एक सिपाही से हुई थी, वह फिलहाल कुशीनगर में तैनात है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के रानीगंज में पदस्थापित नायब तहसीलदार की फेसबुक के जरिए रुचि से दोस्ती थी, जिसके बाद बात आगे बढ़ी और दोनों पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थे. बताया यह भी जा रहा है कि नायब तहसीलदार भी शादीशुदा है, लेकिन महिला आरक्षक उन पर शादी के लिए दबाव बना रही थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT