Story Content
Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां दो बसों के आमने-सामने टक्कर हो जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
यह हादसा उस वक्त हुआ जब बालाजी ट्रैवल्स की एक बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जिले से लौट रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी. इसी दौरान मलकापुर इलाके में एनएच 53 पर नंदूर नाका फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे दो बसें आमने-सामने टकरा गई. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.
घालयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह से हाईवे पर जाम गया. घटनास्थल से दोनों बसों को हटा कर ट्रैफिक को फिर से शुरु किया गया है. पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वालों में बस का ड्राइवर भी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.