Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा, 2 बसों की आमने-सामने टक्कर में 7 लोगों की मौत, 20 घायल

Buldhana Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलाढाणा में दो बस के आपस में टकरा जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया है.

Advertisement
Image Credit: महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 29 July 2023

Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां दो बसों के आमने-सामने टक्कर हो जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

यह हादसा उस वक्त हुआ जब बालाजी ट्रैवल्स की एक बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जिले से लौट रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी. इसी दौरान मलकापुर इलाके में एनएच 53 पर नंदूर नाका फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे दो बसें आमने-सामने टकरा गई. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. 

घालयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह से हाईवे पर जाम गया. घटनास्थल से दोनों बसों को हटा कर ट्रैफिक को फिर से शुरु किया गया है. पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वालों में बस का ड्राइवर भी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.