Chhattisgarh में हुआ बड़ा हादसा, बोरवेल में फंसने से तीन मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले में बोरवेल में मिट्टी डूबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई.

  • 5207
  • 0

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले में बोरवेल में मिट्टी डूबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. जिला कलेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि हमने बोरवेल से दो शव बरामद किए हैं. तीसरे शव की तलाश जारी है. घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़े:Vivek Oberoi की दरियादिली, कैंसर से जूझ रहे 3,000 बच्चों के लिए आए आगे


जानकारी के अनुसार धादेसेरी गांव में एक सार्वजनिक तालाब खोदा जा रहा था. इस काम में 13 मजदूर लगे हुए थे. 6 मजदूर कुएं के तल पर थे, जबकि सात मजदूर कुएं के ऊपर काम कर रहे थे. अचानक कुएं की मिट्टी नीचे गिर गई. अंदर काम कर रहे मजदूर अंदर दब गए. तीन मजदूर किसी तरह कुएं से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि तीन मजदूर मिट्टी में दब गए. 

ये भी पढ़े:महाराष्ट्र सचिवालय में बम की खबर से मचा हड़कंप, मौके पर की गई पुलिस फोर्स तैनात

सूचना मिलते ही कलेक्टर ने अंबिकापुर के एसडीएलएफ को बताकर टीम को मौके पर भेजा. साथ ही एसईसीएल की आपदा प्रबंधन टीम को भी बुलाया गया. मौके पर एसडीएम व पुलिस टीम के साथ कई आला अधिकारी पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. तीनों मजदूरों को बचाने के लिए कल से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, लेकिन किसी को नहीं बचाया जा सका. डीएम गौरव कुमार ने कहा कि "तीन शवों को दफनाया गया है जिसके तहत 2 शव बरामद किए गए हैं, तीसरे की तलाश जारी है".


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT