Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Chennai: लड़की ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा-'बस मां की कोख और कब्र ही है सुरक्षित जगह

चेन्नई में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई है. जहां न तो शिक्षकों पर भरोसा किया जाता है और न ही रिश्तेदारों पर, हां, लड़कियों के लिए केवल मां का गर्भ और कब्र ही सुरक्षित है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 20 December 2021

चेन्नई में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई है. जहां न तो शिक्षकों पर भरोसा किया जाता है और न ही रिश्तेदारों पर, हां, लड़कियों के लिए केवल मां का गर्भ और कब्र ही सुरक्षित है. ये एक सुसाइड नोट की बेहद इमोशनल लाइन है. 11वीं कक्षा के छात्र ने यह लिखने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि यह मामला चेन्नई के बाहरी इलाके का है.

ये भी पढ़ें:-ओमिक्रॉन से क्या बचा पाएगी ये वैक्सीन, रिसर्च में सामने आई ये बात

मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई के बाहरी इलाके में एक पति-पत्नी रहते हैं. उनकी बेटी 11वीं में पढ़ती है. शनिवार को लड़की कथित तौर पर छत से लटकी मिली थी. बेटी को छत से लटका देख उसके माता-पिता हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली, जहां सुसाइड नोट मिला था. पुलिस उसके सभी दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान जानकारी मिली कि हाल के दिनों में लड़की ने दोस्तों से खुद को अलग कर लिया था. लड़की चुप रहने लगी थी, लेकिन कथित तौर पर लड़की द्वारा लिखा गया नोट दिल दहला देने वाला है. इस चिट्ठी में लड़की ने अपना दर्द बताया, जिसके चलते उसे पिछले कुछ दिनों से गुजरना पड़ा.

'मुझे बुरे सपने आते थे, नींद नहीं आती थी'

यह नोट 'Stop Sexual Harrasment' यौन उत्पीड़न बंद करो' शब्दों से शुरू होता है. लड़की ने कथित तौर पर पत्र में लिखा है कि वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती. लड़की ने लिखा है कि उसे इतना दर्द हो रहा है कि कोई उसे दिलासा भी नहीं दे सकता. पत्र में लिखा है कि अब वह पढ़ने-लिखने की क्षमता खो चुका है, उसे बार-बार बुरे सपने आते थे जो उसे सोने नहीं देते थे.

ये भी पढ़ें:-साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी को हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

मां का गर्भ और कब्रिस्तान ही सुरक्षित ठिकाना

नोट में आगे लिखा है, "हर माता-पिता अपने बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाएं. रिश्तेदारों या शिक्षकों पर भरोसा न करें. मां का गर्भ और कब्रिस्तान सुरक्षित स्थान है." पत्र में यह भी कहा गया है कि स्कूल भी अब लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है. मंगडू पुलिस ने मामले की जांच के लिए 4 विशेष टीमों का गठन किया है. यह टीम लड़की के फोन डिटेल समेत कई चीजों की जांच कर रही है. इस नंबर पर बार-बार कॉल करने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. लड़की ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी पुलिस स्पष्ट नहीं कर पाई है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.