नवरात्र के पहले दिन हाथों में महंदी लगाए बच्ची ने लिया जन्म, जानिए अदभुत चमत्कार

नवरात्रि के पहले दिन अनोखी बच्ची का जन्म हुआ है जिसके हाथों पर पहले से मेहंदी लगी हुई थी. इस बच्ची को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. वह उनके लिए हैरानी का विषय बन गई है. बच्ची का जन्म होते ही जब डॉक्टरों ने उसे देखा तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ. सब लोग इसे

  • 1003
  • 0

नवरात्रि के पहले दिन अनोखी बच्ची का जन्म हुआ है जिसके हाथों पर पहले से मेहंदी लगी हुई थी. इस बच्ची को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. वह उनके लिए हैरानी का विषय बन गई है. बच्ची का जन्म होते ही जब डॉक्टरों ने उसे देखा तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ. सब लोग इसे चमत्कार का नाम दे रहे है.

यह भी पढ़ें:दिल्ली में आज 'भीषण गर्मी'; अगले 4-5 दिनों में मध्य, पश्चिम भारत में धूप खिलेगी: IMD

क्या था मामला

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नवरात्रि के पहले दिन इस अनोखी बच्ची के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे हैं. आपको बता दें कि, बच्ची की अंगुलियों पर जन्मजात से ही मेहंदी लगी हुई है. उसका जन्म रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को हुआ. वहीं डॉक्टरों का कहना है की समय से पहले जन्म होने की वजह से बच्ची की अंगुलियों पर निशान आ गए हैं. रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र पर जैसे ही इस बच्ची का जन्म हुआ वैसे ही डॉक्टर भी हैरान रह गए. वे जरूरी जांच और देखभाल के बाद बच्ची को जब मां जूही विश्वास और पिता सौरभ विश्वास के पास लेकर आए तो केंद्र पर खुशियां छा गईं. वहां मौजूद स्टाफ और लोग इस बच्ची को लेकर चर्चाएं करने लगे. ये खबर इस कदर फैली की आसपास के लोग भी बच्ची को देखने स्वास्थ्य केंद्र पर जमा हो गए.

यह भी पढ़ें:रविवार के दिन सूर्य देव की प्रार्थना होगी फलदायक

नवरात्र के पहले दिन हुआ जन्म

नवरात्र के पहले दिन जन्म लेने के कारण लोगों ने कहा की साक्षात मां दुर्गा का ही जन्म हुआ है. वहीं बच्ची के माता पिता अपनी खुशी जाहिर की और कहा की उनके घर पहले बच्चे का जन्म कन्या के रूप में हुआ है. उसके पैर और हाथो में मेहंदी लगे होने पर पिता ने कहा की ये देवीय नक्षत्रों के मिलन से हुआ है. यह देवी का रूप है. मिली जानकारी के अनुसार, रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर डॉ. हर्ष पटेल ने कहा की मेडिकल साइंस में अक्सर ये होता है. मेहंदी के लगे होने का मतलब है की बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है. उन्होंने कहा की समय पूर्व होने वाली प्रसूति के कारन नवजात में इस तरह के निशान देखे जा रहे हैं. लेकिन कुछ ही दिनों या एक सप्ताह में यह निशान मिट जाएंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT