Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

2002 के गुजरात दंगे पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगने पर भड़के ओवैसी, BJP से पूछा सवाल

हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने कहा, 'मोदी 'मोदी सरकार ने ब्रिटिश कानूनों के आधार पर भारत में ट्विटर और यूट्यूब पर बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया है. हम पीएम मोदी से पूछते हैं, क्या गुजरात दंगों के दौरान लोगों की हत्या करने के लिए अंतरिक्ष या आसमान से

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 23 January 2023

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असद्दुन ओवैसी ने बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को केंद्र सरकार द्वारा बैन करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे पर रिलीज होने वाली फिल्म को भी बैन करेंगे.

हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने कहा, 'मोदी 'मोदी सरकार ने ब्रिटिश कानूनों के आधार पर भारत में ट्विटर और यूट्यूब पर बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया है. हम पीएम मोदी से पूछते हैं, क्या गुजरात दंगों के दौरान लोगों की हत्या करने के लिए अंतरिक्ष या आसमान से लोग आए थे?'

टीपू सुल्तान को बताया देशभक्त 

ओवैसी ने टीपू सुल्तान को देशभक्त बताते हुए गोडसे पर बनने वाली फिल्म को लेकर सवाल  किए हैं. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वो गोडसे की फिल्म को बैन करके दिखाएं. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी से बड़े नहीं हैं. गांधी और अंबेडकर से कोई बड़ा नहीं हो सकता. जब गांधी को मारने वाले पर फिल्म बन रही है तो उस पर बैन लगाएं न. क्या बीजेपी और आरएसएस इस फिल्म को बैन करने के लिए कहेगी.

ओवैसी ने केंद्र सरकार से किया सवाल 

उन्होंने गोडसे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल किया, 'बीजेपी ने डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया है. मैं प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं से पूछता हूं कि गांधी की हत्या करने वाले गोडसे के बारे में आपकी क्या राय है? अब गोडसे पर एक फिल्म बन रही है. क्या गोडसे पर बन रही फिल्म पर बैन लगाएंगे? मैं भाजपा को गोडसे पर बनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की चुनौती देता हूं.'

'टीपू सुल्तान वफादार था'

ओवैसी ने कहा कि 2013 में भिंडरावाला पर बनी फिल्म को बैन कर दिया था तो गोडसे पर कैसे फिल्म बन रही है. गोडसे आपका क्या लगता है. साथ ही उन्होंने टीपू सुल्तान की तारीफ करते हुए कहा कि वो वफादार था गद्दार नहीं था. वो अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गया और जो अंग्रेजों के गुलाम थे आज टीपू को गाली देते हैं. 

जाने क्या है मामला 

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) द्वारा 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नाम की डॉक्यूमेंट्री सीरीज तैयार की है, जो कि 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है. केंद्र सरकार ने भारत में इसे बैन कर दिया है. सरकार की तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री के ट्वीट और वीडियो को यू-ट्यूब से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही इससे जुड़े 50 लिंक को ब्लॉक भी किया गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि बीबीसी इस डॉक्यूमेंट्री की मदद से झूठे नेरेटिव को सेट करना चाहता है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.