ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देगा Dominos, मैच के बाद जताई थी Pizza खाने की इच्छा

वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल विजेता हैं मीराबाई.

  • 1737
  • 0

ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देगा Dominos. भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई  ने टोक्यो ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है. वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल विजेता हैं मीराबाई.  इस बड़ी जीत के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में पिज्जा खाने की इच्छा जाहिर की थी. डॉमिनोज ने उनकी इच्छा का मान रखते हुए उन्हें लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने की घोषणा की है. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

निधि राजदान का ये ट्वीट देखिए

 

डॉमिनोज ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन्होंने कहा और हमने इसे सुन लिया.


हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े. इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डॉमिनोज पिज्जा दे रहे हैं." कंपनी के इस फैसले की सरहाना हर तरफ की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग डॉमिनोज को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. बता दें कि मीराबाई से पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. इसके 21 साल बाद अब मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल दिलाकर देश का नाम रौशन किया है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT