Story Content
आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम यहां 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इस दौरान वो सांबा के पाली गांव में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें:चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रॉनिक बाइक की बैटरी में धमाका, 1 की मौत 3 घायल
पीएम का जम्मू कश्मीर दौरा
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे है. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले ग्रामसभा की बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान देशभर में ग्राम सभाओं की बैठक का आयोजन होगा. इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. पीएम 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखेंगे. साथ ही पीएम 2 हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर टनल का भी लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ें:Horoscope: बुध किन-किन राशियों को लाभ दिलाएंगे, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आपको बता दें कि, जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आत्मघाती हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच यहां भीषण मुठभेड़ हुआ था. जम्मू के बाहरी इलाके में सुंजवां सैन्य शिविर के पास मुठभेड़ के बाद केंद्र शासित प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.