Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

SCO Summit 2023: SCO के मंच से पीएम शहबाज को मोदी ने आतंकवाद पर सुना दी खरी-खरी

SCO Summit: शंघाई सहयोग संगठन (SCO)शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल संबोधित किया है. इस बैठक में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को पीएम ने निशाने पर लिया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 04 July 2023

PM Modi Speech: शंघाई सहयोग संगठन (SCO)शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल संबोधित किया है. इस शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान, चीन, रुस समेत अन्य सदस्य देश शामिल हुए. बैठक में पाकिस्तान से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जुड़े हैं. वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत सदस्य देशों के अन्य नेता शामिल हुए. इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक कनेक्टिविटी और व्यापार सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ को आतंकवाद पर पीएम मोदी ने बिना नाम खरी-खरी सुना दी.

पीएम ने SCO की तारीफ की

बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पिछले 2 दशक में SCO पूरे एशियाई क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है. हमने हमारे प्रयासों को दो मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित किया है. पहला वसुधैव कुटुम्बकम और दूसरा सिक्योर यानि सिक्योरिटी, इकोनॉमिक डेवलपमेंट व अन्य हमारे SCO का विजन है. भारत ने इस दृष्टिकोण के साथ SCO में सहयोग के 5 नए स्तंभ बना हैं. 

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा 

पीएम मोदी ने पाकिस्तान हुए कहा, कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीतियों के इंस्ट्रूमेंट के रूप में इस्तेमाल करते हैं. SCO को एैसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए. ऐसे गंभीर विषय पर दोहरे मापदंड के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने के लिए हमें आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए.

मंत्री स्तर की बैठक में कई दस्तावेज तैयार 

पीएम ने कहा, SCO मंत्री स्तर की बैठक में हमने मिल कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ तैयार किए हैं. इनसे हमने अपने सहयोग में नए और आधुनिक आयाम जोड़ रहे हैं. वैश्विक स्थिति एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है, विवादों, तनावों और महामारी से घिरे विश्व में फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर क्राइसिस सभी देशों के लिए एक बड़ी चुनौती है.

भारत SCO में सुधार और आधुनिकीकरण  समर्थन करता है: PM 

प्राइमनिस्टर ने कहा, हमें मिलकर यह विचार करना चाहिए कि क्या हम एक संगठन के रूप में हमारे लोगों की अपेक्षाओं का सामना करने में सक्षम हैं? इस विषय में भारत SCO में सुधार और आधुनिकीकरण का समर्थन करता है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.