Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

27 मई को ही हो जाती सिद्धू मूसेवाला की हत्या, ऐसे बची थी जान

'शूटर प्रियव्रत फौजी ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि 27 मई को सिद्धू मूसेवाला जब अकेले गाड़ी में बैठकर निकले थे,

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 22 June 2022

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर्स के सरगना प्रियव्रत फौजी ने पुलिस के साथ पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये हैं.  मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर और बुलेरो मॉड्यूल के हेड प्रियव्रत फौजी ने पूछताछ में बताया कि 29 को नहीं बल्कि 27 मई को ही सिद्धू की हत्या हो जाती है. लेकिन वह बच गए.

सूत्रों के अनुसार, 'शूटर प्रियव्रत फौजी ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि 27 मई को सिद्धू मूसेवाला जब अकेले गाड़ी में बैठकर निकले थे, तब उनकी कार के पीछे बोलेरो और कोरोला कार में सवार शूटर सिद्धू के पीछे पड़ गए थे. 27 मई को सिद्धू, किसी केस के सिलसिले में कोर्ट के लिए निकले थे और उनकी गाड़ी के पीछे शूटर की गाड़ी ने पीछा करना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें :  पुलिसकर्मी को लात मारी, बाल खींचे, कॉलर पकड़ा... नशे में धुत महिला का वीडियो वायरल

'शूटर प्रियव्रत फौजी ने आगे बताया कि सिद्धू मुसावला की गाड़ी गांव की सड़क की जगह मेन हाई-वे पर तेजी से चलने लगी और शूटर बहुत दूर तक सिद्धू की गाड़ी का पीछा नहीं कर पाए और प्लान फेल हो गया.' पुलिस ने बताया कि शूटर के पास से बरामद हुए हथियार इंडियन मेड नहीं है. पुलिस को शक है कि कहीं हथियार को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तो नहीं लाया गया था.

गिरफ्तार प्रियव्रत फौजी से पूछताछ के बाद  ग्रेनेड लांचर, हैंड ग्रेनेड, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर और AK-47 जैसी दिखने वाली रायफल बरामद हुई है, ये सभी हथियार मेड इन इंडिया नहीं हैं, स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, ऐसे हथियार पिछले दिनों पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर ड्रोन से गिराए गए थे, ये हथियार भी उसी खेप का हिस्सा हो सकता है.

बिश्नोई गैंग पाकिस्तान रूट से हथियार मंगवाता रहा है 

लारेंस बिश्नोई का पाकिस्तान में अच्छा खासा नेटवर्क बना हुआ है. इसके अलावा पंजाब का गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिय भी पाकिस्तान से ड्रग मंगवाता था, ड्रग के साथ साथ वह हथियार भी कई बार मंगवा चुका है. जग्गू ने पूछताछ में इस बात का खुलासा भी किया था कि एक बार उसने 40 पिस्टल मंगवाई थी. बिश्नोई गैंग पाकिस्तान, मध्य प्रदेश, मुंगेर से हथियार मंगवाता रहा है.

लारेंस बिश्नोई का एक नेटवर्क अमेरिका में भी बैठा हुआ है. जो अलग-अलग बॉर्डर से पंजाब हथियार पहुंचाता है. खुफिया एजेंसियां इसके लिए अब तफ्तीश कर रही हैं कि पाकिस्तान से पंजाब में हथियार लाने का क्या एंगल है..  बीते दिनों पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने कई ड्रोन को उड़ते हुए देखा था. एक ड्रोन से हथियारों का खेप भी बरामद हुआ था.

गुजरात से गिरफ्तार किया गया था प्रियव्रत फौजी

प्रियव्रत फौजी की उम्र 26 साल है और ये हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है. प्रियवत फौजी शूटर्स के पूरे मॉड्यूल का हेड है. मर्डर के समय फोजी गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था. फौजी इससे पहले भी हत्या के 2 मामलों में शामिल रहा है. यह दोनों केस सोनीपत के ही हैं. गिरफ्तार किए गए दूसरे शूटर का नाम कशिश कुलदीप है. 24 साल का कुलदीप हरियाणा के झज्जर जिले के सज्यान पाना गांव के वार्ड नं 11 का रहने वाला है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.