Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सपा ने छापेमारी को बताया विपक्षियों की राजनितिक साजिश

सपा राष्ट्रीय सचिव ने आगे बताया कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला था. ना ही कोई पूछताछ हुई मेरी. मेरा हर साल इनकम टैक्स फाइनल होता है, कभी कुछ नहीं मिला था.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 19 December 2021

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव फरवरी के महाने में होने वाला है. ऐसे में छापेमारी हुई सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर को राजनितिक साजिश बताई जा रही है. इनकम टैक्स विभाग को राजीव राय के घर से मात्र 17 हजार रुपए मिले थे. 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब फ्री नहीं होगा सफर, दोपहिया, तिपहिया वाहनों का किया जाएगा चालान

इस कारवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह कारवाई चुनाव से ठीक पहले जानबूझकर की गई है. सपा नेता राजीव राय छापेमारी के लगभग 15 घंटे बाद अपने घर से बाहर निकले और अपने पार्टी के कार्यकरताओं से कहा कि मैं भावुक और अभिभूत हूं, क्योंकि आप सभी इस संकट की घड़ी में सुबह से मेरे समर्थन में खड़े थे. उन्होंने कहा कि न तो मुझपर कोई आपराधिक रिकॅार्ड था न आगे कभी होगा.

ये भी पढ़ें:- Pushpa Box Office Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए 50 करोड़

इसके बाद राजीव राय ने बताया कि जो काम दो घंटे में हो जाता है, उसके लिए 15 घंटे लगाए गए. इतना ही नहीं मेरे मां-बाप और रिश्तेदारों को सुबह से बंधक बनाकर रखा गया. मेरी चार से पांच जगहों पर छापे पड़े हैं. अधिकारी तो अपना काम कर रहे थे, उनसे मेरी कोई शिकायत नहीं है.

ये भी पढ़ें:- क्या ओमिक्रॉन के कारण आएगी तीसरी लहर , फरवरी में हो सकता है पीक

सपा राष्ट्रीय सचिव ने आगे बताया कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला था. ना ही कोई पूछताछ हुई मेरी. मेरा हर साल इनकम टैक्स फाइनल होता है, कभी कुछ नहीं मिला था. शनिवार को इनकम टैक्स की टीम ने मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ के जैनेंद्र यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर छापा मारा था. इस बात की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता राजीव राय के घर पहुंच गए थे. फिर सभी ने मिलकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों को उनके घर के पास तैनात किया गया था.   

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.