कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्‍थरबाजी, कई लोग हुए घायल

बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर की नमाज के बाद नई रोड पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ. पथराव से कई वाहन नष्ट हो गए लेकिन गोलीबारी के साथ बमबारी भी हुई.

  • 766
  • 0

बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर की नमाज के बाद नई रोड पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ. पथराव से कई वाहन नष्ट हो गए लेकिन गोलीबारी के साथ बमबारी भी हुई. पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हंगामे की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंची और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार दोपहर की नमाज के बाद नई सड़क पर लोग जुटने लगे. आरोप है कि विरोध के बाद वर्ग विशेष की ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसके जवाब में दूसरी ओर से भी पथराव किया गया. जिसमें संजय शुक्ला, अमर बाथम, आशीष, अनिल गौर, मुकेश देवेगौड़ा राजू सिंह आदि लोग घायल हो गए.


बदमाशों ने पथराव करने के साथ ही फायरिंग व फायरिंग भी की. हंगामे की सूचना पर डीएम नेहा शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी और कई इलाकों की एसीपी व पीएसी कमेटी भारी बल के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT