योगी सरकार का निर्णय, श्रीकृष्ण जन्मस्थली से 10 किमी. की परिधि का इलाका तीर्थ क्षेत्र घोषित

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए मथुरा-वृंदावन में 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थस्थल घोषित किया है. अब आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में मांस तथा शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.

  • 1192
  • 0

उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा-वृंदावन क्षेत्र को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया हैं, योगी सरकार ने मथुरा और वृंदावन में 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थस्थल घोषित करते हुए उस जगह 10 किलोमीटर की परिधि में मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाया हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी किये गए हैं.



बता दे कि सीएम योगी ने जन्माष्टमी के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मथुरा के सातों तीर्थ स्थल क्षेत्रों में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए. उन्होंने उस समय जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए थे.



तीर्थ स्थल घोषित किए गए इलाके में 22 नगर निगम वार्ड क्षेत्र आते हैं, यूपी में तीर्थस्थलों के विकास का विकास का काम चल रहा हैं, इसके साथ अयोध्या, मथुरा, और वाराणसी में सुविधाए बेहतर की जा रही हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT