Delhi में आज से युवाओं का Vaccination बंद, CM केजरीवाल ने केंद्र से की ये अपील

दिल्ली में आज से युवाओं यानी 18-44 साल के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) बंद होने जा रहे है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है.

  • 3288
  • 0

दिल्ली में आज से युवाओं यानी 18-44 साल के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) बंद होने जा रहे है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि आज शाम तक दिल्ली में युवाओं का टीकाकरण बंद हो जाएगा क्योंकि दिल्ली के पास वैक्सीन समाप्त हो चुकी है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है. उन्होंने कहा वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है. केंद्र सरकार से दिल्ली को वैक्सीन मुहैया कराने की अपील की जा रही है, ताकि दोबारा टीकाकरण शुरू किया जा सके. साथ ही दिल्ली में वैक्सीन कोटा भी बढ़ाया जाए.


ये भी पढ़े:अगर साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो बढ़ सकता हैं Black Fungus का खतरा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत होती है. इसकी तुलना में हमें मई में केवल 16 लाख टीके मिले और केंद्र ने जून के लिए दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है. हमें जून में केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी. वहीं दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है.  केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जो वैक्सीन  भेजी थी वो खत्म हो चुकी हैं. वैक्सीन की कुछ डोज बाकी हैं वो कुछ केंद्रों पर दी जा रही हैं, वह भी शाम तक खत्म हो जाएगी. कल से सभी युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे.


ये भी पढ़े:Covid Vaccination: देश में टीकाकरण का ग्राफ गिरा, लगातार 5 वें दिन 15 लाख से कम लगे टीके

सीएम केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 3.5 फीसदी पर आ गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना का खतरा टला है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT