Story Content
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां के स्वार थाना क्षेत्र के समोदिया गांव में शराब के नशे में धुत पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी को कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
सीरियल देख रही थी महिला
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में महिला को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि, 'समोदिया गांव थाना स्वार में पड़ता है. यह वहां की घटना थी. इधर श्यामलाल अपने घर आ गया. उसकी पत्नी घर पर ही थी. सीरियल देख रही थी. दोनों के बीच सीरियल के बंद होने को लेकर विवाद हो गया था.
तमंचे से पत्नी को मार दी गोली
इसके बाद पति ने अपनी लाइसेंसी तमंचे से पत्नी को गोली मार दी. इससे महिला का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. श्याम लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंदूक बरामद कर ली गई है. उसे जेल भेज दिया गया है. महिला खतरे से बाहर है. उनके बेटे ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.