फिर चला योगी का बुलडोजर, बाबा के राज में माफिया की शामत

योगी आदित्यनाथ की सत्ता में वापसी के साथ ही माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर का पहिया रुक गया और उनके करीबी एक बार फिर चलने लगे हैं. ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फरार माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो से जुड़ा है.

  • 1055
  • 0

योगी आदित्यनाथ की सत्ता में वापसी के साथ ही माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर का पहिया रुक गया और उनके करीबी एक बार फिर चलने लगे हैं. ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फरार माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो से जुड़ा है. कहा जाता है कि बदन सिंह बद्दो की पार्क की जमीन पर सालों पहले एक फैक्ट्री बनाई गई थी. अब मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने इस अवैध फैक्ट्री पर बुलडोजर चलाया है.


Also Read: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किया था वादा, होली पर फ्री सिलेंडर देगी सरकार!


मेरठ विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे, ताकि कोई हंगामा न हो. बता दें कि योगी आदित्यनाथ कई मौकों पर माफिया और उनके करीबियों के खिलाफ राज्य में कार्रवाई जारी रखने की बात कह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक पार्क की जमीन पर बनी फैक्ट्री रेणुगुप्ता के नाम पर है. कहा जाता है कि माफिया बदन सिंह बद्दो के कहने पर सरकारी जमीन पर फैक्ट्री बनाई गई थी.


Also Read: Kanshi Ram Jayanti: जानिए कैसे एक नारे ने 90 के दशक में बदल दिए समीकरण


कानूनी प्रक्रिया के बाद अब इसे गिराने का काम चल रहा है. बदन सिन बद्दो कई मामलों में वांछित है. कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए वह फिलहाल फरार है. वहीं सरकार उनके करीबियों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ने के मूड में है. बदन सिंह बद्दो के इशारे पर पार्क की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई अवैध फैक्ट्री पर मंगलवार को एमडीए का बुलडोजर चला गया. पुलिस व एमडीए की टीम ने मिलकर पार्क को कब्जे से मुक्त कराया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT