Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Ashes Trophy: 8 दिसंबर से शुरू होने जा रहे इस सीरीज के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी

1882 में इस सीरीज का आयोजन कराया गया था और अब तक कुल 71 बार इस सीरीज को खेला गया है, जिसमें की 33 बार ऑस्ट्रेलिया और 32 बार इंग्लैंड ने इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया है तो वहीं 6 बार यह सीरीज ड्रा खेला गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 07 December 2021

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज ट्रॉफी 8 दिसंबर से शुरू होने वाली है. एशेज ट्रॉफी सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज में से एक माना जाता है. 1882 में इस सीरीज का आयोजन कराया गया था और अब तक कुल 71 बार इस सीरीज को खेला गया है, जिसमें की 33 बार ऑस्ट्रेलिया और 32 बार इंग्लैंड ने इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया है तो वहीं 6 बार यह सीरीज ड्रा खेला गया है.

ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी गोरखपुर को देंगे 9,600 करोड़ की सौगात, आज करेंगे AIIMS का उद्घाटन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ब्रिस्बेन में 8 दिसंबर से शुरू होने वाले इस पहले मुकाबले में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन चोट की वजह से बाहर हो चुके है. इस एशेज ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से कप्तानी पैट कम्मिंस करेंगे तो वहीं इंग्लैंड की कमान जो रुट संभालेंगे. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ का एशेज में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 27 मैचों में 66.11 की एवरेज से 2800 रन बनाए है, जिसमें कुल 11 शतक और 9 ारदशतक  शामिल है. 

ये भी पढ़ें:-IITs में टूटते दिखे प्लेसमेंट के सारे पुराने रिकॉर्ड, छात्रों को मिले करोड़ों के ऑफर्स

अंतिम बार एशेज ट्रॉफी 2019 में खेला गया था जिसमें सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. इंग्लैंड ने अंतिम मैच जीत कर सीरीज को बराबर कर लिया था. उससे पहले 2017-18 में हुए एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को धूल चटा दी थी और 4-0 से इस ट्रॉफी को अपने नाम कर इंग्लैंड की बोलती बंद कर दी थी.

ये भी पढ़ें:-कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी का सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले ने उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल

2021-22 के इस सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा, तो वहीं अगले चार मैच एडिलेड, मेलबोर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. एडिलेड में खेले जाने वाला दूसरा मुकाबला डे-नाईट मैच होगा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.