गावस्कर नें भुवनेश्वर के परफॉरमेंस पर उठाए सवाल, कहा- आखिरी ओवरों में रन नहीं रोक पा रहे हैं

गावस्कर ने आगे कहा, 'वनडे इंटरनैशनल में हालिया वक्त में पंत को नंबर चार पर आजमाया गया है, लेकिन यहां बल्लेबाजी करते हुए वह आक्रमकता और संयम का सही तालमेल नहीं बैठा पाए हैं.

  • 776
  • 0

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले मैच में भारत को 31 रनों से हार झोलनी पड़ी थी. उस मैच में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 297 रन का लक्ष्य दिया था, जहां भारतील टीम नहीं पहुंच पाई थी. 

ये भी पढ़ें:- अब्बा थोड़ी हैं मेरे! Urfi Javed ने Trollers को दिया कड़क जवाब.

पिछले मैच में भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी कला से अपना हुनर नहीं दिखा पाए थे. इस बात पर जोड़ डालते हुए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टिप्पणी दी है. उन्होंने कहा है कि  'पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार पहले की तरह आखिरी ओवरों में रन रोक पाने में सफल नहीं रहे हैं. अगर भारत इस सीरीज को अगले साल भारत में ही होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप की टीम बनाने की तैयारी के तौर पर देख रहा है तो उसे अभी इसकी शुरुआत करनी चाहिए. इस सीरीज की गिनती आईसीसी सुपर लीग में नहीं होगी और यह एक अच्छी बात है. बेशक, मेजबान देश होने के कारण भारत को ऑटोमैटिक एंट्री मिल जाएगी, लेकिन यह वह टीम नहीं जो इस तरह जगह बनाना चाहेगा'.

ये भी पढ़ें:- कोरोना की वजह से प्रभावित होता जा रहा है ISL, लगातार तीसरा मुकाबला हुआ स्थगित

इसके बाद गावस्कर नें भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने इस बारे में कहा कि 'शिखर धवन और विराट कोहली के बीच धमाकेदार साझेदारी के बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गया. पंत और बाकी दो अन्य खिलाड़ी मौकों का फायदा उठाकर टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए.'

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल दे दी प्रस्ताव को मंजूरी

गावस्कर ने आगे कहा, 'वनडे इंटरनैशनल में हालिया वक्त में पंत को नंबर चार पर आजमाया गया है, लेकिन यहां बल्लेबाजी करते हुए वह आक्रमकता और संयम का सही तालमेल नहीं बैठा पाए हैं. तो उन्हें नंबर छह पर बतौर फिनिशर आजमाया जाए। जहां वह परिस्थितियों की परवाह किए बिना खुलकर खेल सकें.'

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT