कोरोना की वजह से प्रभावित होता जा रहा है ISL, लगातार तीसरा मुकाबला हुआ स्थगित

आईएसएल की गवर्निंग काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी कि मेडिकल टीम की सलाह पर मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है.

  • 758
  • 0

कोरोना वायरस की वजह से खेल जगत भी काफी ज्यादा प्रभावित होता जा रहा है. आईएसएल का 8वां सीजन शुरू हो चुका है और इसे गोवा में खेला जा रहा है. कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया था कि इस सीजन को फैंस मैदान में जाकर इस खेल का आनंद नहीं उठा पाऐंगे. 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल दे दी प्रस्ताव को मंजूरी

लेकिन इसके बावजूद कोरोना ने इस सीजन के आईएसएल में दस्तक दे चुका है. शुक्रवार को कई खिलाड़ी कोरोना के शिकार बन चुके है, जिसके बाद पांच टीम को होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. आपको मालूम हो कि 3 दिनों से कोरोना के कारण होने वाले मुकाबलों को स्थगित किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली-NCR में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

हालांकि जो भी टीम सेफ है, उनके होने वाले मुकाबले जारी रहेंगे.  आईएसएल की गवर्निंग काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी कि मेडिकल टीम की सलाह पर मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है. इसके बाद रविवार को डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच होने वाले मैच को भी कोरोना वायरस के चलते ही रद्द करना पड़ा. वहीं अब सोमवार को हैदराबाद एफसी और जमशेदपुर सिटी एफसी के बीच खेले जाने वाले 63वें मैच को भी रद्द करना पड़ा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT