Story Content
न्यूजीलैंड ने कल दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल मैच में जगह बना ली है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यानि 9 मार्च को दुबई में फानइल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों का अब तक काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। आइए जानते है इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भरी है

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका
सेमीफाइनल का ये मैच लाहौर के स्टेडियम में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा कर फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइल मैच में क्वालिफाई कर दिया है। अब दोनों ही टीमें रविवार को फाइनल मैच में भिड़ेगी।

ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
ग्रुप स्टेज में भारत ने बांग्लागेश, पाकिस्तान ,न्यूजीलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इस ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया था। वहीं न्यूजीलैंड की बता कर तो चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान,बांग्लादेश को हर चुकी है। वहीं सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका हरा दिया है। अब तक ODI फॉर्मेट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 61 बार हर चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को 50 बार हराया है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैंच में भारत और न्यूजीलैंड का दो बार आमना- सामना हुआ है। टीम ने इससे पहले 2000 और 2009 में फाइनल मैच खेला था।

दोनों टीमों के टॉप प्लेयर
भारतीय टीम में बल्लेबाजों की बात करें तो इस टूर्नामेंट में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियम्सन, रचिन रवींद्र शानदार बैटर है। बॉलर की बता करे तो न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने भारत के खिलाफ 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिये थे। भारतीय टीम में से मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती शानदार बॉलर है। अब देखना ये होगा की इस बार कौन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करता है।





Comments
Add a Comment:
No comments available.