IPL 2022: धोनी ने दिखाया जलवा, 38 गेंदों में 24वां अर्धशतक हुआ पूरा

आईपीएल में भारत की एक अच्छी शुरुआत हुई है. जहां आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध धोनी ने संकट मोचन पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और चेन्नई की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है.

  • 907
  • 0

आईपीएल में भारत की एक अच्छी शुरुआत हुई है. जहां आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध धोनी ने संकट मोचन पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और चेन्नई की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें:बुलडोजर बाबा के बाद अब बुलडोजर मामा का भौकाल शुरू

धोनी के शानदार अर्धशतक

आपको बता दें कि, एमएस धोनी के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा. उमेश यादव ने गायकवाड़ को एक भी रन से खाता नहीं खोलने दिया.

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब मदरसों में राष्‍ट्रगान हुआ अनिवार्य

किसने बनाए कितने रन

मिली जानकारी के अनुसार, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा ने धड़ाधड़ रनों की रफ्तार बढ़ाई. लेकिन पांचवें ओवर में उमेश ने दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद चेन्नई की पारी धीमी हो गई और 61 रन के कुल स्कोर पर पांच खिलाड़ी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी ने मिलकर छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. वहीं धीमी शुरूआत के बाद वापसी करते हुए धोनी ने 38 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली. धोनी ने अपनी पारी की आखिरी 13 गेंदों में 35 रन बनाए. वहीं रॉबिन उथप्पा ने 28 रन वहीं रविंद्र जडेजा ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT