IPL 2022: केकेआर- हैदराबाद का आमना-सामना आज, दोनों ही टीम के लिए अहम मुकाबला

आज का मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर स्केंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है.

  • 729
  • 0

आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है. सनराइजर्स हैदराबाद जहां 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ सातवें स्थान पर खड़ा है तो वहीं केकेआर 12 मैच खेल कर 6 जीत के साथ आठवें स्थान पर काबिज है. 

ये भी पढ़ें:- भारत ने गेहूं के एक्सपोर्ट पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक

दोनों टीम को यहां से अपने-अपने सारे मैच जीतने होंगे, नहीं तो प्ले-ऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. हैदराबाद पहले दो मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटी थी, लेकिन एक बार फिर से टीम लय खो रही है वहीं केकेआर ने भी पहले कई मैच जीते, लेकिन फिर लगातार 2 मैच हारकर बैकफुट पर आ गई है. 

ये भी पढ़ें:- MP: काले हिरण का शिकार करने के बाद पुलिसकर्मीयों को मौत के घाट उतारा

आज का मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर स्केंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है. इसलिए आज के मैच को लेकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि जो भी टीम के कप्तान टॉस जीतेंगे वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT