Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPL 2025 Schedule: RCB vs KKR आइए जानते है कहा खेला जाएगा पहला मैच

इस सीजन के 18वें टूर्नामेंट का पहला मैच Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जाएगा बता दें कि IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खेल - 14 February 2025

 इस सीजन के 18वें टूर्नामेंट का पहला मैच Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जाएगा बता दें कि IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी।

कहा खेला जाएगा पहला मैच?

जिस सीजन के लिए फैस को बेसब्री से इंतजार था उसका शेड्यूल का अपडेट सामने आ गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL का पिछला सीजन KKR ने जीता था, जिस लिहाजा से इस सीजन का पहला मैच उसी के होमग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बार IPL की 10 टीमों में बड़े बदलाव नजर आएगें।

एक रिपोर्ट के अनुसार IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा साथ ही 25 मई को फाइनल मैच होगा। इस सीजन में 74 मैच खेले जाएगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेऑफ मैचों की बात करें तो हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहले दो प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करेंगा।

IPL 2025 का पुल शेड्यूल कब होगा जारी

BCCI अभी IPL 2025 के शेड्यूल पर काम कर रही है। पहले ये टूर्नामेंट 14 मार्च को से शुरु होने वाला था लेकिन अब तारीख को 21 मार्च कर दिया गया है। अभी पुल शूड्यूल को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है।

इस साल फरवरी और मार्च का महीना किक्रेट के लिहाज से बेहत खास होने वाला है। फरवरी के महीने में टूर्नामेंट्स की शुरुआत होगी। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में वीमेंस प्रीमियर लीग भी खेले जाएगे। 2025 की ICC champions trophy के खत्म होने के बाद, मार्च से IPL स्टार्ट होगा। वहीं  IPL champions trophy का फाइल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.