Omicron varient: भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर दक्षिण अफ्रीका विदेश मंत्रालय ने दिया आस्वाशन

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने यह आश्वासन दिया है कि भारतीय टीम की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा और पूरे तरीके से सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा.

  • 801
  • 0

भारत न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलकर साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगा. 17 दिसंबर से शुरू हो रहा भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच जोहांसबर्ग में होगा. भारतीय टीम 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी जहां दोनों टीमों को 3 टेस्ट, 3 एकदिवसीय, और 4 T20 मैच खेलेंगी. लेकिन इस दौरे को लेकर अब चिंता बढ़नी शुरू हो गई है क्योंकि  ओमीक्रॉन वेरिएंट जोकि साउथ अफ्रीका में ही उत्पन्न हुआ है, उसकी वजह से बीसीसीआई सोच-विचार में पड़ गई है.

ये भी पढ़ें:-CCTV में कैद हुआ मौत का ये खतरनाक मंजर, तेज रफ्तार कार पोल से टकराकर 10 फीट उछली, देखें वीडियो

हालांकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने यह आश्वासन दिया है कि भारतीय टीम की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा और पूरे तरीके से सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा. साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इस बात का धन्यवाद भी किया है bcci को, कि उन्होंने इतने अटकलों के बावजूद साउथ अफ्रीका में चल रहे इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के मुकाबले को रद्द करने का फैसला नहीं किया है और दोनों टीमों के बीच मुकाबले जारी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT