CCTV में कैद हुआ मौत का ये खतरनाक मंजर, तेज रफ्तार कार पोल से टकराकर 10 फीट उछली, देखें वीडियो

पंजाब के खरार में तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर पर खड़े दो लोगों को सड़क पार कर दिया. दोनों युवक 25 फीट दूर गिरे. देखिए वीडियो.

  • 1267
  • 0

पंजाब के खरार में तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर पर खड़े दो लोगों को सड़क पार कर दिया. दोनों युवक 25 फीट दूर गिरे. इसके बाद तेज रफ्तार कार स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई और करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गई. ये वीभत्स घटना CCTV में कैद हो गई है. हादसे में चार की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:मैरिज हॉल में लगी भीषण आग, लेकिन जमकर दावत उड़ाते रहे लोग; वीडियो हुआ वायरल

खरड़-लुधियाना हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दो राहगीरों और दो कार सवारों की मौत हो गई. रविवार दोपहर 2.30 बजे सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है. तेज रफ्तार वरना कार खरड़ से लुधियाना की ओर जा रही थी. कार यूनिवर्सिटी पहुंची तो अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया. हाईवे के बीच में स्ट्रीट लाइट का पोल तोड़ कार डिवाइडर पर चढ़ गई. 12 बार मुड़ते समय वह फिसल कर गिर गई. कार भी फुटओवर ब्रिज से टकरा गई.

देखें वीडियो


ये भी पढ़ें:CBSE: प्रमुख विषयों की परीक्षाएं शुरू, इन निर्देशों का पालन होगा जरूरी

कार में सवार थे पांच युवक

कार में पांच युवक सवार थे. कार चालक संजीत कुमार के अलावा विक्रमजीत, राहुल यादव और अंकुश भी घायल हो गए. इनमें से संजीत की मौके पर ही मौत हो गई. विक्रमजीत को सिविल अस्पताल खरड़ से सेक्टर-16 अस्पताल चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. क्षतिग्रस्त कार में शराब की बोतलें भी मिली हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT