IPL शुरु होने से पहले RCB को लगा दूसरा बड़ा झटका, डैनियल सैम्स हुए कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहे हैं, लेकिन जानिए किस तरह से हर टीम के खिलाड़ी कोरोना के चलते फैंस को बड़ा झटका दे रहे हैं.

  • 1476
  • 0

9 अप्रैल को आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. इस खेल के शुरु होने से पहले ही रॉयल चेलेंजर्स को एक और बड़ा झटका लगा है. इस टीम के खिलाड़ी डैनियल सैम्स कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं. शानदार बल्लेबाज देवदत्ता पडिक्कल के बाद अब डैनियल सेम्स ऐसे दूसरे खिलाड़ी है जो इस महामारी की चपेट में आए हैं. इस महामारी से संक्रमित होने के बाद उन्हें अब आइसोलेशन में रखा गया है. उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है.  इससे पहले जब वो होटल पहुंचे थे तो उनकी जांच की गई थी. उस वक्त उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

(ये भी पढ़ें: दिल्ली के नाइट कर्फ्यू के लिए ऐसे बनवाएं ई-पास, जानिए किन लोगों को होगी इसकी जरूरत)

ये आरसीबी के लिए इसके लिए सबसे बड़ा झटका साबित हो रहा है क्योंकि सैम्स अब शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे. वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार टी20 मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए वो आईपीएल के तीन मैच खेल चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सैम्स को अपनी ओर से रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ही आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में ले लिया था. 

सिर्फ आरसीबी ही नहीं बल्कि कई दिनों से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही है. हाल ही में उसके स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम के लिए यह दोहरा झटका है, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से बाहर हैं. आपको बता दें कि अक्षर पटेल कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए  गए  हैं. अब इससे उन्हें जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.  

(ये भी पढ़ें: 6 हजार साल पुरानी इस कालीन से आखिरकार खुल गया देवताओं के प्रिय सोमरस का राज)

वही, हम आपको इस बात की जानकारी दे देते हैं कि 9 अप्रैल से इस खेल की शुरुआत होने वाली है. पहला मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम को  7.30 बजे शुरु होगा.  वही, दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई में 10 अप्रैल को खेलना है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT