शिखर धवन ने बताई वजह, क्यों वेंकटेश अय्यर ने नहीं की गेंदबाजी

इस मैच में अय्यर को 6 नंम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था. हालांकि अय्यर को ऑल राउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.

  • 771
  • 0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे एकदिवसीय सीरिज के पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों से हार का सामना पड़ा था. यह मैच वेंकटेश अय्यर के लिए पहला मुकाबला था. इस मैच में अय्यर को 6 नंम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था. हालांकि अय्यर को ऑल राउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्होंने कल के मैच में एक भी ओवर नहीं किया था.

ये भी पढ़ें:- ICC टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

इस बात का खुलासा भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने किया कि आखिर क्यों वेंकटेश अय्यर कल के हुए मैच में गेंदबाजी नहीं की. शिखर धवन ने बताया कि ' हमें उनकी जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें विकेट से मदद भी मिल रही थी. अंत में ज्यादातर तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जाता था. बीच के ओवरों में जब विकेट नहीं गिर रहा था तो हमारी सोच मुख्य गेंदबाजों को वापस लाने की थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. फिर अंत में हमारे स्पिनरों की तरह हमारे मुख्य गेंदबाजों को लाना जरूरी था'.  

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT