न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, अब टीम इंडिया को करना होगा कमाल

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देने का काम किया है। अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबल भारत और इंग्लैंड में से एक जोकि सेमीफाइनल जीतेगा उससे होगा।

  • 496
  • 0

शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफलता पा ली है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देने का काम किया है। अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबल भारत और इंग्लैंड में से एक जोकि सेमीफाइनल जीतेगा उससे होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेलने जाने वाला है।


यदि गुरुवार के दिन टीम इंडिया इंग्लैंड को हरा देती है तो फिर जबरदस्त और शानदार महामुकाबला होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत औऱ पाकिस्तान के बीच 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हुआ था। उस खेल में एमएस धोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था। आज भी फैंस उन दिनों को नहीं भूले हैं।


ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले के बेहद भयानक मुकाबला होने की उम्मीद है। ऐसे में रोहित ब्रिगेड को तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन दिखना ही पड़ेगा। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से हार के बाद लगातार दो मैच को जीतकर अपनी नींव को मजबूत कर दिया। सबसे खास बात तो ये है कि उसने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में शानदार जगह बनाई है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम भी आयलैंड से हारने के बाद विनिंग ट्रैक पर लौट गई है। ऐसे में सेमीफाइनल के अंदर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा। लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में यदि उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस नहीं की तो ये चीज उनकी टीम के लिए खराब साबित हो सकती है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT