Story Content
भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का आगाज़ 22 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज में कुल 5 T20 मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। और पहले T20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग- 11 का ऐलान कर दिया है।
पहले T20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग- 11
बेन डकेट, फिल सॉल्ट(विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, गस एटकिन्सन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
कप्तान जोस बटलर नहीं करेंगे ओपन
सीरीज में बेन डकेट के साथ विकेटकीपर फिल सॉल्ट ओपन करते हुए नज़र आएंगे।वही कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आएंगे। इंग्लैंड की टीम ने कोलकाता की पिच को ध्यान में रखते हुए 4 तेज़ गेंदबाजों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
पहले T20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
संजू सेमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपन करते हुए नज़र आ सकते है, वही तीसरे और चौथे नंबर पर तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करेंगे। इनके अलावा हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल आल राउंडर की भूमिका निभाएगे। गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ होंगे। वही स्पिनर्स में वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई खेलते हुए नज़र आ सकते है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.