Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

U-19 World Cup: लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, इंग्लैड को देगी टक्कर

वैसे इससे जुड़ी एक खास बात यह भी है कि इस साल के अंडर19 विश्व कप में भी भारत फाइनल में पहुंच चुका है, जहां शनिवार को इंग्लैड से टीम का सामना होगा

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 03 February 2022

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी खास है. क्योंकि 2018 में आज ही के दिन भारतीय अंडर 19 टीम ने चौथी बार विश्व कप जीता था. वैसे इससे जुड़ी एक खास बात यह भी है कि इस साल के अंडर19 विश्व कप में भी भारत फाइनल में पहुंच चुका है, जहां शनिवार को इंग्लैड से टीम का सामना होगा और हो सकता है कि अंडर19 की भारतीय टीम पांचवी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर ले.

ये भी पढ़ें:- Ooopss Moment का शिकार हुई मलाइका अरोड़ा! देखें वीडियो

आपको बता दें कि अंडर 19 में भारत ने सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. 2000 में पहली बार मो. कैफ के नेत्तव में भारत ने अंडर19 वर्ल्ड कप जीता था, उस टीम में कैफ के साथ-साथ युवराज सिंह भी टीम में थे.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके बाद 2008 में विराट कोहली के कप्तानी में भारतीय अंडर19 ने दूसरा वर्ल्ड कप जीता था. इस टीम में मुख्य खिलाड़ी रविंन्द्र जडेजा और मनीष पांडे भी मौजूद थे. जिन्होंने तब तो अंडर19 में विपक्षी टीमों के नाक में दम तो कर रखा ही था, साथ-साथ आज भी अंतराष्ट्रिय स्तर पर विपक्षीयों कि हवा टाइट कर रखी है. 

2012 में जब भारत नें तीसरी बार अंडर19 वर्ल्ड कप जीता था तब उस टीम के कप्तान उन्मुक्त चांद थे, जिन्होंने फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. 6 साल बाद, यानि कि 2018 के 3 फरवरी को  पृथ्वी शॉ के कप्तानी में चौथी बार भारत अंडर 19 टीम ने विश्व कप जीता था.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.