Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Lucknow: बड़ा इमामबाड़ा में बिना सिर ढके महिलाओं के प्रवेश पर लगाई गई रोक, शॉर्ट स्कर्ट भी बैन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़े में डांस करती एक लड़की का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद धर्मगुरुओं ने इस पर नाराजगी जताई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 02 October 2021

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़े में डांस करती एक लड़की का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद धर्मगुरुओं ने इस पर नाराजगी जताई है. इमामबाड़े के रख-रखाव की जिम्मेदारी लेने वाले हुसैनाबाद ट्रस्ट के आला अधिकारियों पर तमाम उलेमाओं ने जमकर बरसे। ऐसे में अब हुसैनाबाद ट्रस्ट से पर्यटकों के प्रवेश पर कुछ रोक लगा दी गई है.

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के लोगों को यह समझना होगा कि इमामबाड़ा सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं है, यह एक धार्मिक स्थल है. वहां पर ऐसा वीडियो वायरल होते देख बहुत दुख होता है. मामला और गंभीर हुआ तो आज हुसैनाबाद ट्रस्ट के आला अधिकारियों ने इमामबाड़े के अंदर प्रवेश करने वाले पर्यटकों को सिर ढकने के लिए दुपट्टा बांटा. इसके साथ ही महिलाओं से इमामबाड़े में सिर ढककर प्रवेश करने की अपील की गई. इतना ही नहीं शॉर्ट स्कर्ट या मिनी स्कर्ट पहनकर आने वाली महिलाओं और लड़कियों को इमामबाड़े के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

दरअसल, धार्मिक दृष्टि से इमामबाड़े को पवित्र स्थान माना जाता है. अब लोगों को इमामबाड़े के अंदर भी फोटो खींचने की इजाजत नहीं दी जा रही है. आपको बता दें कि कल का वीडियो वायरल होने के बाद से लखनऊ में मामला काफी गर्मा गया है. धर्मगुरुओं ने हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की भी मांग की है. मंत्री मोहसिन रजा ने भी पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. तमाम धर्मगुरुओं ने वहां काम करने वाले गाइडों और कर्मचारियों को सख्त सलाह भी दी है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.