Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

एलन मस्क कर रहे हैं इस लड़की को डेट, हाल ही में लिया है तलाक

सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क एक नए रिश्ते मे आ गए है. वहीं एलन मस्क इस लड़की को डेट कर रहे हैं. यही नहीं मस्क पिछले साल सितंबर में अपनी पत्नी गायक 'ग्रिम्स' से अलग हो गए थे.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 23 February 2022

प्यार मोहब्बत के ऐसे कई जोड़े हमने देखे है. लेकिन आज हम एक ऐसे जोड़े की बात कर रहे है. जो अपनी उम्र की रेखा के पार जाकर एक नए रिश्ते में बंध रहे है. जी हां हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क जोकि नताशा बैसेट को डेट कर रहे है. वहीं एलन मस्क एक नए रिश्ते में आ गए है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ की अब 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट को डेट करने की खबर सामने आ रही है.


यह भी पढ़ें:IND vs SL: टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम को खलेगी हसरंगा की कमी

पिछले कुछ समय से डेट कर रहे थे मास्क और नताशा 

आपको बता दें कि बैसेट को हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजलिस में मस्क के प्राइवेट जेट से निकलते हुए देखा गया था. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि, वे पहले दोस्त थे और ग्रिम्स से अलग होने के बाद एक दूसरे को डेट करने लगे.

यह भी पढ़ें:बड़े दिल वाले निकले केएल राहुल, बच्चे की बचाई जान

मस्क की पहली पत्नी थी लेखक 

मस्क पिछले साल सितंबर में गायक 'ग्रिम्स' से अलग हो गए थे. आपको बता दें कि मस्क का एक साल का बेटा भी है और उनकी पहली पत्नी एक लेखक हैं. उनके और जस्टिन मस्क से पांच बेटे भी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दो बार ब्रिटिश अभिनेत्री तलुलाह रिले से भी शादी की थी. पिछले साल अक्टूबर में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, ग्रिम्स ने खुलासा किया था कि मस्क के साथ ब्रेक-अप के बाद वह अभी भी खुश है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.