IND vs SL: टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम को खलेगी हसरंगा की कमी

श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है. उन्हें अभी कोरोना से निजात नहीं मिली है. एक हफ्ते पहले हसरंगा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

  • 649
  • 0

श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है. उन्हें अभी कोरोना से निजात नहीं मिली है. एक हफ्ते पहले हसरंगा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद एक बार फिर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


यह भी पढ़ें:ऑफलाइन होगी सीबीएसई ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, SC ने सुनाया फैसला

हसरंगा की कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव

कोरोना ने खेल जगत में भी अपना प्रभाव बनाया हुआ है. आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में कुसल मेंडिस और बिनुरा फर्नांडो के साथ-साथ हसरंगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. सभी खिलाडियों का 22 फरवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. नतीजा यह रहा की पीसीआर टेस्ट ने भी रिजल्ट पॉजिटिव बताया. 2022 आईपीएल नीलामी में हसरंगा आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए, उनके अच्छे प्रदर्शन को देखकर उन्हें बेंगलुरु में हुए आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें:कंगना रनौत के लॉकअप में कैद हुई पूनम पांडेय, फ्लॉप करियर को रफ़्तार देगा ये शो

श्रीलंका को खलेगी हसरंगा की कमी

कोरोना से पीड़ित हसरंगा के कोरोना पॉजिटिव पाए जेक के बाद अब सभी को उनकी कमी खलने लगी है वहीं वनिंदु हसरंगा का टी 20 सीरीज से बाहर होना श्रीलंका के लिए किसी बड़े झटके से काम नहीं है. क्योंकि भारत के खिलाफ टीम को उनकी कमी निश्चित तौर पर खलेगी. हसरंगा अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते थे. ऐसे में उनकी भरपाई कर पाना कप्तान दसुन शनाका के लिए आसान नहीं होगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT