Netflix ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब 149 रुपये से प्लान शुरू

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती की है. जानिए कितने सस्ते हुए प्लान.

  • 667
  • 0

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती की है. कंपनी ने यह कदम भारत में मौजूद Amazon Prime और Disney+ Hotstar को टक्कर देने के लिए उठाया है. कंपनी ने सिंगल मोबाइल प्लान समेत अपने सभी प्लान की कीमत कम कर दी है. स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के मोबाइल की कीमत अब पहले के 199 रुपये से घटाकर 149 रुपये प्रति माह कर दी गई है. आइए देखते हैं नेटफ्लिक्स के बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स की नई कीमत. 

ये भी पढ़ें:-Vaccine नहीं लगवाने पर शख्स को लिटाकर जबरदस्ती लगाया इंजेक्शन, वायरल हुई Video

जैसा कि पहले बताया गया है कि अब कंपनी का मोबाइल प्लान 199 रुपये से कम होकर स्ट्रीमिंग  गैंट  नेटफ्लिक्स  149 रुपये हो गया है. वहीं, प्रीमियम प्लान को अब 799 रुपये से घटाकर 649 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-सर्दियों में बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर का खतरा, अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें

क्या है सभी प्लान्स की नई कीमत

सबसे पहले मोबाइल प्लान की बात करें तो इसे 199 रुपये से घटाकर 149 रुपये कर दिया गया है, जबकि बेसिक प्लान को 499 रुपये के बजाय 199 रुपये कर दिया गया है. ग्राहकों, इसके स्टैंडर्ड प्लान को 649 रुपये से घटाकर 499 रुपये कर दिया गया है. अंत में, इसके प्रीमियम प्लान को 799 रुपये के बजाय 649 रुपये कर दिया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT