होली के मौके पर इन कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा, सरकार देगी 10,000 रुपये का तोहफा

7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार होली के लिए इन कर्मचारियों को 10,000 रुपये का फेस्टिवल लोन दे सकती है. सरकार पहले ही इस तरह की पहल कर चुकी है.

  • 1711
  • 0

होली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों पर फिर से पैसों की बरसात होने वाली है. 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार होली के लिए सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपये का फेस्टिवल लोन दे सकती है. फरवरी 2022 के अंत तक इसकी घोषणा होने की संभावना है. सरकार पहले ही इस तरह की पहल कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:PM Svanidhi Scheme: बिना गारंटी मिलेगा ये लोन, जाने किसे होगा फायदा

नहीं किया जाएगा ब्याज का भुगतान 

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत सभी कर्मचारियों को होली फेस्टिवल एडवांस के रूप में 10-10 रुपये मिलेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें इस पैसे पर किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा. यह पैसा सभी कर्मचारियों के बैंक खाते में प्री-लोडेड एडवांस के रूप में आएगा. लेकिन कर्मचारियों को यह राशि खर्च करनी होगी.

ये भी पढ़े: Lucknow: फेसबुक पर हुआ प्यार फिर उतारा मौत के घाट

10,000 करोड़ रुपये का होगा खर्च

मिली जानकारी के मुताबिक महोत्सव एडवांस प्लान के तहत करीब 4,000-5,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की जा सकती है. अगर राज्य भी इस योजना को लागू करते हैं तो करीब 8,000-10,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सूत्रों की माने तो सरकार एडवांस स्कीम के लिए बैंक चार्ज भी लेगी. कर्मचारी इस एडवांस को डिजिटल रूप से भी खर्च कर सकेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT