Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

UP Vidhansabha Chunav 2022: यूपी में अभी हुआ चुनाव तो कौन मारेगा बाजी?

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 08 December 2021

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है.  इन दिनों हर शहर के सड़कों पर पोस्टर्स की भरमार है, ऐसा लग रहा है मानो उत्तर प्रदेश में दिवाली की सेल चल रही हो, हर चौक चौराहों पर बड़े बड़े पोस्टर्स लगे हुए हैं. कोई राजनैतिक पार्टी अपना विकास दिखा रही है, तो कोई सत्ता में आने के लिए बड़े बड़े वादों की पोल बांध रहा है, जहां योगी आदित्यनाथ डबल इंजन वाली सरकार की बातें रही है. तो वही दूसरी ओर अखिलेश यादव इस विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन का दम दिखा रहे हैं, जबकि प्रियंका गाँधी इस बार कई सालो से सुस्त पड़ी कांग्रेस को फिरसे दुरुस्त करने के लिए पसीना बहा रही हैं.,,,, नारा दे रहीं हैं की मै लड़की हु लड़ सकती हूँ.

यह भी पढ़ें :  तमिलनाडु में गिरा सेना का हेलीकॉप्टर, CDS बिपिन रावत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी थे सवार

वाराणसी में फिर बुंदेलखंड के महोबा में बड़ी रैली के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया और कहा मैं बहुत दिन बाद ससुराल में आई हूं. मेरे ससुर बंटवारे के बाद यहां आए और बच्चों को पढ़ाया. प्रियंका गांधी ने राज्य में नौकरियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 10 हजार से ज्यादा पद खाली हैं इसके बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. यूपी के सीएम युवाओं की योग्यता पर ही सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी टेट (UPTET Exam) की परीक्षा पेपर आउट हो गया जिसकी वजह से भर्ती लटक गई. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के लोग बहुत ही मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन उसके बाद भी उनके बच्चों को रोजगार नहीं मिलता है.

प्रियंका गाँधी ने क्या वादे किये हैं जनता से 

पहली प्रतिज्ञा- हमारी पहली प्रतिज्ञा टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की है.

दूसरी प्रतिज्ञा- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी. 

तीसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्ज माफ़ होगा 

चौथी प्रतिज्ञा- 20 लाख सरकारी रोजगार.

पांचवीं प्रतिज्ञा- सबका बिजली बिल आधा माफ.

छठवीं प्रतिज्ञा- परिवार को 25,000 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.

सातवीं प्रतिज्ञा- 2500 में गेहूं- धान, 400 रुपए में खरीदा जाएगा गन्ना 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.