Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कुपोषण की समस्या का होगा समाधान

देश में हर दूसरी महिला खून की कमी की शिकार है. देश का हर तीसरा बच्चा अविकसित या छोटे कद का है. भारत का हर चौथा बच्चा कुपोषण का शिकार है. ऐसे में मोदी सरकार ने अहम फैसला लिया है जिससे भारत में कोई बच्चा कुपोषित नही पाया जाएगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 09 April 2022

देश में कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए मोदी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला लिया गया है की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले चावल को अब पोषणयुक्त बनाकर लोगों को दिया जाएगा. मार्च 2024 तक पूरे देश में ये योजना लागू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर हैक, DP बदलकर किए लाखों करोड़ों लोगों को ट्वीट

हर एक बच्चा कुपोषण का शिकार

सूत्रों के अनुसार, देश में हर दूसरी महिला खून की कमी की शिकार होती आ रही है. देश का हर तीसरा बच्चा अविकसित या छोटे कद का होता है. भारत का हर चौथा बच्चा कुपोषण का शिकार हो रहा है. देश का हर पांचवां बच्चा कमज़ोर है. वहीं ग्लोबल हंगर इंडेक्स में दक्षिण एशियाई देशों में भारत का कुपोषण स्थान 94वां है जो केवल अफगानिस्तान 99 से ऊपर है. मिली जानकारी के अनुसार, आयरन की कमी से देश को हर साल 1% जीडीपी का नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में अब मोदी सरकार ने कुपोषण की समस्या का समाधान करने के लिए एक नई योजना बनाई है. मार्च 2024 तक पूरे देश में अलग-अलग पोषण योजनाओं में मिलने वाले चावल को पोषणयुक्त बनाकर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Horoscope: इन राशि वालों को होगा अचानक धन लाभ, करियर में मिलेगी तरक्की

कैसे बनेगा पोष्टिक चावल

आपको बता दें कि, चावल को पोषक तत्वों से लैस करने का मतलब है धान से चावल निकालते समय उसमें मशीन के ज़रिए आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12 और कुछ अन्य खनिज पदार्थों का मिलाया जाना, ताकि चावल और पौष्टिक हो जाए. इनमें प्रमुख रूप से खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत क़रीब 80 करोड़ लोगों को दिया जाने वाला चावल और मिड डे मील आईसीडीएस स्कीम और राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को परोसा जाने वाला चावल शामिल है. इस योजना पर मार्च 2024 तक 4270 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे. जिसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.